Wednesday, May 9, 2018

Whatsapp Business App Will Soon Launch For Ios – एंड्रॉयड के बाद Ios के लिए भी आ रहा है Whatsapp का बिजनेस ऐप

Whatsapp Business App Will Soon Launch For Ios – एंड्रॉयड के बाद Ios के लिए भी आ रहा है Whatsapp का बिजनेस ऐप

एंड्रॉयड के लिए WhatsApp बिजनेस ऐप लॉन्च करने के बाद कंपनी अब iOS डिवाइस के लिए बिजनेस ऐप तैयार कर रही है। इसकी जानकारी व्हाट्सऐप के फीचर को ट्रैक करने वाले wabetainfo के ब्लॉग पर मिली है। ब्लॉग के साथ आईओएस व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए गए हैं। बता दें कि अभी तक व्हाट्सऐप का बिजनेस केवल एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर ही उपलब्ध है जिसे अभी तक 30 लाख यूज कर रहे हैं।
हालांकि WABetaInfo ने आईफोन के लिए व्हाट्सऐप के बिजनेस ऐप के लॉन्चिंग डेट की जानकारी नहीं दी है। वैसे स्क्रीनशॉट में Greeting Message का फीचर दिख रहा है जो कि व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड बिजनेस ऐप पर उपलब्ध है।
whatsapp-business-ios
बता दें कि इसी साल जनवरी में भारत में व्हाट्सऐप का बिजनेस ऐप लॉन्च हुआ है जिसे गूगल प्ले-स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप के फीचर्स की बात करें तो ऐप में नंबर वेरिफिकेशन के बाद आपको अपनी बिजनेस प्रोफाइल लगानी होगी। प्रोफाइल में आप अपना लोगो भी यूज कर सकेंगे।
Related Posts

0 comments: