Sunday, April 29, 2018

मुमताज की मौत की खबर पर आया बेटी का बयान

ऐक्ट्रेस मुमताज की मौत की खबर पर आया बेटी तान्या का बयान

actress mumtaz daughter tanya madhvani statement on her mother death
मुमताज के साथ बेटी तान्या



















बॉलिवुड ऐक्ट्रेस मुमताज की मौत की खबर पर उनकी बेटी तान्या ने इंस्टाग्राम पर विडियो शेयर किया है। इसमें वह बताती दिख रही हैं कि उनकी मां एकदम ठीक है और किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। बता दें कि बीते शुक्रवार रात खबर उड़ी थी कि ऐक्ट्रेस मुमताज का देहांत हो गया है। हालांकि इस खबर के अफवाह साबित होते ही उनके प्रशंसकों में राहत है। 

मुमताज की बेटी तान्या माधवानी ने रोम में अपनी मां के साथ की तस्वीर पोस्ट की है। उन्होंने विडियो भी शेयर किया है जिसमें कहा है कि उनकी मां बिल्कुल ठीक हैं और वह उनके साथ रोम में हैं। विडियो में उन्होंने बताया कि वह उनके साथ अपने गार्डन के लिए पौधे खरीदने के लिए जाने वाली हैं।

तान्या ने बताया कि फैंस किसी तरह की अफवाह पर बिल्कुल यकीन न करें। चलिए इस खबर के बाद मुमताज के फैंस राहत की सांस ले सकते हैं

from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2KkCqKI
Previous Post
Next Post
Related Posts

0 comments: