Sunday, April 29, 2018

चीन में पीएम के 'अनोखे' स्वागत पर बोलीं आशा


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन में बॉलिवुड स्टाइल में हुए स्वागपर इस गाने को गाने वाली आशा भोसले का भी रिऐक्शन आया है। उनका कहना है कि पंचम खुश हो रहे होंगे साथ ही उन्होंने कहा कि वह जानना चाहती हैं, प्रधानमंत्री का इस पर क्या कहना है। 















बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन के दौरे के दूसरे दिन उन्हें बड़ा सरप्राइज मिला। वुहान में म्यूजिशंस ने किशोर कुमार और आशा भोसले के गाए मशहूर हिंदी गीत 'तू-तू है वही दिल ने जिसे अपना कहा' की धुन से उनका स्वागत किया। यह धुन सुनकर पीएम ने भी ताली बजाकर खुशी जाहिर की। बता दें कि पीएम मोदी का दो दिन का चीन का दौरा खत्म हो चुका है। इस दौरान उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से कई मुद्दों पर बातचीत भी की। 

पीए मोदी के ऐसे स्वागत के बारे में आशा भोसले ने ट्वीट करके कहा, 'पंचम अपने म्यूजिक की लोकप्रियता चीन तक सुनकर खुश होंगे, उम्मीद है उनकी प्रतिभा को उस देश में भी ऑफिशल पहचान मिलेगी, जहां वह पैदा हुए।' 


आशा भोसले ने यह भी कहा, 'मैं खुश होने के साथ हैरान भी हूं कि मेरा गाना ऐसे लोगों ने पसंद किया जिन्हें हमारी भाषा भी नहीं आती। इतने सारे लोकप्रिय हिंदी गीतों में चीन में प्रधानमंत्री के लिए 'तू है वही दिल ने जिसे अपना कहा' चुना गया। मैं यह जरूर जानना चाहूंगी कि पीएम मोदी को उस वक्त कैसा लगा?' 

बता दें कि यह गाना 'ये वादा रहा' फिल्म का है और ऋषि कपूर और पूनम ढिल्लन पर पिक्चराइज किया गया है।
चीनी कलाकारों ने यूं किया स्वागत 

from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2vQjmRe
Previous Post
Next Post
Related Posts

0 comments: